इसके लिए अब सैटेलाइट से मेट्रो सिटी और ग्रामीण इलाकों पर नजर रखी जा रही है। केंद्र के अलावा सभी राज्यों की खुफिया यूनिटों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों की जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। सेटेलाइट से फोटो मिलते ही उनकी एक प्रति संबंधित राज्य के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक को भेजी जाएगी।

इसके लिए अब सैटेलाइट से मेट्रो सिटी और ग्रामीण इलाकों पर नजर रखी जा रही है। केंद्र के अलावा सभी राज्यों की खुफिया यूनिटों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों की जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। सेटेलाइट से फोटो मिलते ही उनकी एक प्रति संबंधित राज्य के मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक को भेजी जाएगी।


Popular posts
उसके बाद भी लोग एकत्रित होते रहे। नतीजा, प्रधानमंत्री को अपने संबोधन में 21 दिन के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी। सरकार को अब कई जगहों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि लोग किसी न किसी बहाने छोटे समूहों में एकत्रित हो रहे हैं और वे सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने में लगे हैं।
news
Image
के. परासरन: जिनके घर के पते पर है श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
दूसरी ओर कोरोना वायरस के संदिग्ध एवं पॉजिटिव केसों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी, ऐसे में सरकार की चिंता जायज थी। केंद्र सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, यही वजह थी कि विभिन्न राज्यों में कर्फ्यू या लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए गए।
एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, यात्रियों ने खोला एग्जिट डोर