के. परासरन: जिनके घर के पते पर है श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

के. परासरन 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट का पहला ट्रस्टी बनाया गया है. वो कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान महाधिवक्ता रहे थे.


परासरन राम मंदिर विवाद में हिंदू पक्ष की ओर से प्रमुख वकील भी थे.


बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा था कि केंद्रीय कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन को मंजूरी दे दी है. इसी ट्रस्ट के पहले ट्रस्टी परासरन हैं.


ट्रस्ट परासरन के घर के पते पर ही पंजीकृत किया गया है. 92 साल के परासरन 1983 से 1989 के बीच इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान भी महाधिवक्ता रहे हैं.


Popular posts
उसके बाद भी लोग एकत्रित होते रहे। नतीजा, प्रधानमंत्री को अपने संबोधन में 21 दिन के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी। सरकार को अब कई जगहों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि लोग किसी न किसी बहाने छोटे समूहों में एकत्रित हो रहे हैं और वे सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने में लगे हैं।
news
Image
दूसरी ओर कोरोना वायरस के संदिग्ध एवं पॉजिटिव केसों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी, ऐसे में सरकार की चिंता जायज थी। केंद्र सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, यही वजह थी कि विभिन्न राज्यों में कर्फ्यू या लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए गए।
एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, यात्रियों ने खोला एग्जिट डोर